रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्)सोमवार को ग्राम प्रधान पति बिश्राम गुप्ता बीजपुर की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल एन टी पी सी रिहन्द द्वारा आपूर्ति की जा रही बिद्युत दुर्ब्यवस्था के बाबत लिखित पत्रक प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह को सौंप कर जल्द सुधार करवाए जाने की मांग रखी,कहा अगर जल्द सुधार कर बिद्युत आपूर्ति नही की गई तो स्थानीय विस्थापित ग्रामीण इसके बिरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।जिला पंचायत सदस्य जरहा राम बिचार,ग्राम प्रधान बीजपुर दशमती गुप्ता,सिरसोती बिजय सिंह गोंड़,डोड हर छत्तर पाल ने एक हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र मुख्य महा प्रबन्धक रिहन्द,सी एम डि,दिल्ली,मुख्यमंत्री यू पी,ऊर्जा मंत्री भारत सरकार व जिले के जिलाधिकारी,पुलिसअधीक्षक को भेजकर समस्या के समाधान की मांग किया है।
जिलापंचायत सदस्य जरहा,प्रधान बीजपुर,डोड हर,सिरसोती ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में दर्शाया है कि आए दिन दस से बारह घण्टे बिद्युत कटौती से ग्रामीण आक्रोशित हो गए है इसके बाबत स्थानीय एन टी पी सी प्रबन्धन से कई बार मिलकर समस्या के समाधान करने को कहा गया लेकिन कोई ठोस कदम उठाकर सुधार आज तक नही किया गया ।अब भेजे पत्रक के बाद कोई कार्यवाई नही होती है तो आक्रोशित विस्थापित ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।सोमवार को लिखित शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह को सौंप कर प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत कर तत्काल समाधान कराने को कहा प्रभारी निरीक्षक सिंह ने स्थानीय प्रबन्धन से तत्काल बातचीत कर चौबीस घण्टे से बंद बिद्युत आपूर्ति को बहाल कराए जाने को कहा है।बिद्युत कटौती से ग्रामीणों के समक्ष भीषण पेयजल की किल्लत उतपन्न हो गई है। बिद्युत कटौती व पेयजल की लड़खड़ाई ब्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है।