रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में भारत स्काउट एवं गाइड का दो दिसंबर से चार दिसंबर तक त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। सोनभद्र से पधारे भारत स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार मिश्र तथा दीपक कुमार यादव ने बच्चों को प्रशिक्षित किया। तीन दिसंबर को डीएवी अमृतसर के पूर्व छात्र एवं एन टी पी सी रिहंदनगर में अधिकारी के पद पर पदासीन राम लायक जी सपत्निक हवन कार्यक्रम में यजमान के रूप में शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्द्धन किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सर्वप्रथम समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीआईएसएफ रिहंदनगर के डिप्टी कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रदीप कुमार ने स्काऊट एवं गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एक आंदोलन है जिसके माध्यम से बच्चों में उच्च कोटि की नैतिकता एवं योग्यता का विकास किया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत में स्काउटिंग की शुरुआत 1913 में महान स्वतंत्रता सेनानी एनी बेसेंट ने किया था जिसे अब भारत स्काउट एवं गाइड संस्था आगे बढ़ा रही है। डीएवी संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता है। स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक दायित्व के बोध का भाव भरने में सहायता मिलेगी। कक्षा दसवीं की छात्रा वैष्णवी ने अपने बांसुरी वादन से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, एस बी सिंह, एवं हर्षवर्धन सिंह राणा के साथ साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।