
बीजपुर (सोनभद्र) गुरुवार की देर शाम नेमना में खलिहान में रखे धान के फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें किसान का कई कुंतल धान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नेमना निवासी गंगा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र स्व.शोभनाथ विश्वकर्मा धान की फसल को काटकर खलिहान में रखा था। गुरुवार को अचानक आग लग गई घर वाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और धान की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई जिससे गंगा प्रसाद के जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई। गंगा प्रसाद ने क्षेत्रीय लेखपाल और ग्राम प्रधान को सूचना दे दिया जिससे तहसील प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मिल सके
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal