ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा गांव के हरिजन बस्ती में पिछले दो हफ्तों से ट्रांसफार्मर खराब है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है।ग्रामीण रामबली,जगजीवन,
मोती लाल,गोरखनाथ,राजकुमार, आदि ने बताया कि हरिजन

बस्ती में करीब 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत भी कराया, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली नहीं आने से ग्रामीणों और मवेशियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण ने ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक कराने की मांग की है जल्द बस्ती में बिजली आपूर्ति शुरू कर हो!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal