सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम मे खण्ड विकास अधिकारी राजेश सिंह की अध्यक्षता मे बुधवार को विकास खंड नगवा स्थित सभागार मे कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान नगवा ब्लाक की नोडल अधिकारी सीमा द्विवेदी ने सरकार द्वारा सचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्य मंत्री कन्या

सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा कोविड व बाल सेवा योजना सामान्य बाल् विवाह,घरेलु हिन्सा, वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में उपस्थित हों को विस्तृत जानकरी दी। अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी ने समस्त योजनाओ को जन- जन तक पहुचाने व लोगो को योजनाअओ से लाभान्वित किये जाने हेतू उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निदेशित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से एडीओ पंचायत रामकरण प्रसाद,
बीएमएम जनकधारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश चंद्र यादव, जैक्सन कुजूर,आँगनबाड़ी कार्यकत्री, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ ही आम जन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal