(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए 15 कर्मचारियों एवं श्रमिकों को भावभीनीं विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के प्रशासनिक भवन स्थित हॉल नम्बर- 5 में किया गया। मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एन0 नागेश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त श्रमिकों एवं उनके परिवार को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवामुक्त श्रमिकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नागेश ने कहा कि हिण्डाल्को ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं

जिसमें आप सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने सेवामुक्त कर्मचारियों को उनके जीवन के अगले पड़ाव में कदम रखने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि काम के प्रति प्रतिबद्धता और ज्ञान के मामले में उन्होंने पूरे देश में ऐसे कुशल श्रमिक नहीं देखे। यहां के श्रमिकों ने साल दर साल परिवर्तित होती तकनीक को सहर्ष स्वीकार किया और उसमें अपनी दक्षता साबित की। वहीं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों एवं श्रमिकों को उनकी सुरक्षा को लेकर भी सचेत किया, साथ ही स्वस्थ रहने के लिए खुद को व्यस्त रखने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में ईआर हेड परनीत सिंह, ईआर एवं एचआर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी समेत हिण्डाल्को के मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal