सोनांचल के मिमिक्री कलाकार अभय शर्मा को कलमकारों ने किया सम्मानित
सोन साहित्य संगम के नगर स्थित कार्यालय पर जनपद की प्रतिभा का हुआ जोरदार स्वागत
मिमिक्री कलाकार ने उपस्थित जनों को हंसाते हंसाते किया लोटपोट!
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। हिंदुस्तान के जाने माने उभरते हुए मिमिक्री कलाकार अभय शर्मा इन दिनों अपने गृह जनपद सोनभद्र आए हुए हैं। उनके आगमन की सूचना पर हर एक सोनांचल वासी उनसे रूबरू होने के लिए आकुल व्याकुल हो उठा है। इसी क्रम में शनिवार को देर शाम जिले की प्रमुख साहित्यिक संस्था ‘सोन साहित्य संगम’ के नगर स्थित कार्यालय में उनका आगमन हुआ। युवा कलाकार के पदार्पण से आह्लादित ‘सोन साहित्य संगम’ परिवार के सदस्य उन्हें अपने बीच पाकर फूले नहीं समाए। आनन-फानन में एक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित कर सोनभद्र की माटी को अपने मिमिक्री कला के माध्यम से देश दुनिया में महकाने वाले और
सोनांचल को गौरवान्वित कराने वाले युवा मिमिक्री कलाकार अभय शर्मा का माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर तथा उन्हें उनकी उत्कृष्ट कला के लिए अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह व शब्दप्रसुन से उनका विधिवत सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने और संचालन संस्था के संयोजक कवि एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्र ने किया। इस दौरान कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढ़ी’ एवं प्रभात सिंह चंदेल द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से जहां श्री शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया वही युवा आईकॉन सौरभ कांत तिवारी, युवा अधिवक्ता एवं पर्यावरणविद् आशीष पाठक, युवा व्यवसाई एवं समाजसेवी नवल बाजपेई, अधिवक्ता उमापति पांडेय, पत्रकार इमरान बख्शी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय और युवा समाजसेवी विवेक त्रिपाठी व चंद्रभान गुप्ता और अध्यक्षता कर रहे संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी आदि ने कलाकार अभय शर्मा जी द्वारा अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से सोनांचल को देश में गौरवान्वित कराने के लिए ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बधाई दी। अंत में कलाकार अभय शर्मा ने अपनी मिमिक्री से उपस्थित सम्मानित जनों का अपनी कला, संस्कृति, साहित्य और सौम्य आचार विचार से हँसा हँसा कर खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर नगर के दर्जनों कला, साहित्य और संस्कृति प्रेमी मौजूद रहे।