नाटक समाज को जागरूक करने का एक विशेष साधन हैं- हरिराम चेरो
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत फुलवार में मंगलवार को जय भारती नाट्य कला समिति द्वारा पांच दिवसीय नाटक का उद्घाटन पूर्व विधायक दुद्धी हरि राम चेरो ने फिता काट कर व दिप प्रज्वलित कर किया। श्री चेरो ने अपने संबोधन में कहा कि नाटक केवल देखने की विधा नहीं है। यह समाज को जागरूक करने का एक साधन भी है। नाटक को केवल मनोरंजन तक सीमित न रखकर उससे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात किया जाए। आज जिस नाटक का मंचन है, उसका मुख्य उद्देश्य अच्छे कर्मों का परिणाम अच्छा व खराब कर्मों का परिणाम खराब होता है। यह शत-प्रतिशत तय है कि कर्मों के परिणाम अवश्य मिलते हैं। नाट्यकला का मानव जीवन से
गहरा नाता रहा है। बदलते परिवेश में इस कला को जीवंत बनाए रखने के लिए जनसहयोग का भी जरूरी है। इससे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध समाज को खड़ा करने में नाटक का बहुमूल्य योगदान होता है।ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव ने कहा कि यह तो हमारा सौभाग्य है कि फुलवार जैसे छोटे गांव में ग्रामीण कलाकारों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया
जाता है। इससे ग्रामीण कलाकारों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता हैं। गांव के लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ नाटक के माध्यम से कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा। पहले दिन वन देवी नाटक का मंचन बड़ी ही रोचकता से किया गया। इस शिक्षा प्रद नाटक के मंचन को देखकर उपस्थित दर्शक आत्मविभोर हो गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ0 लवकुश प्रजापति पूर्व ब्लाक प्रमुख दुद्धी व क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर राय तथा इशिका पांडेय ने भी सभी लोगो को जागरूक करते हुए कमेटी के लोगों को धन्यवाद दिया।इस मौके पर डा0 विनय श्रीवास्तव बब्लू चौधरी उदय शर्मा दसई यादव मुकेश गुप्ता सहित ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल मुनेश्वर कनौजिया सूर्य प्रकाश कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता व कमेटी के पदाधिकारि व पात्र सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।