करमा पुलिस ने चोरी की पांच इंडक्शन मोटर पंप के साथ एक को किया गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को को थाना करमा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त 1. आकाश मौर्य पुत्र रामसखी मौर्य, निवासी ग्राम पापी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र द्वारा चोरी की 05 अदद इंडक्शन मोटर पंप के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 151/2022 धारा 411,413,414 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.आकाश मौर्य पुत्र रामसखी मौर्य, निवासी ग्राम पापी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 05 अदद इंडक्शन मोटर पंप बरामद ।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 47/21 धारा 457, 380, 411 आईपीसी, थाना करमा जनपद सोनभद्र ।
  2. मु0अ0सं057/21 धारा 370 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
  3. मु0अ0सं0124/22 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट, थाना करमा जनपद सोनभद्र ।
  4. मु0अ0सं0151/22 धारा 411,413,414 भादवि, थाना करमा जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम

  1. उ0नि0 विमलेश सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
  2. मुख्य आरक्षी मनीराम सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
  3. आरक्षी हृदय लाल सरोज, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
  4. आरक्षी दीपक कारवार, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
Translate »