ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

क्राइम ब्रांच व थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चुर्क-सोनभद्र। अवैध शराब तश्करी की सूचना लगातार मिल रही थी। इस सुचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा आपराध शाखा की एसओजी /सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षोत्राधेकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एराओजी / सर्विलांस टीम तथ थाना चोपन
पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना असूचना जंजाल तैयार किया
गया तथा आज मंगलवार को इस टीम को सुचना गिली कि तस्कर द्वार ट्रक आर0जै 0 21 जीए 5167से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है। इस सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मारकुडी से चोपन जाने वाली सड़क पर सलखन फासिल्स पार्क गेट के पास से एक अदद ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (सेल इन पंजाब) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर भु०अ०सं० 268/2022 घारा 63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की
जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध अंग्रजी शराब की बड़ी खेप को पंजाब के अमृतसर से विहार ले जा
रहा था । इस से पूर्व मैं विभिन्न जगहो पर अबैध शराब ले जा चुका हू।

  1. लखविन्दर सिंह पुत्र हरवेल सिंह उम्र 45 वर्ष नि० फतेहगढ़ पोस्ट नूसेरा थाना सदर पठानकोट जनपद पठानकोट पंजाब।
    बरामदगी :-
  2. 624 पेटी अंग्रेजी शराब (500 पेटी मेकडावेल तथा 124 इम्पीरियल ब्लू कुल 5499 लीटर) सेल इन पंजाब कीमत 40लाख
    02 एक अदद दस चक्का ट्रक आर0जे0 21 जीए 5167 कीमती 10 लाख।
    गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण:-
  3. निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनमद्र।
  4. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र ।
    01.प्रभारी निरीक्षक लक्षमण पर्वत थाना चोपन सोनभद्र।
  5. उoनिo राजेश सिंह चौकी प्रभारी घुरमा थाना चोपन जनपद सोनमद्र।
  6. हे०का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का० अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का० सतीश सिंह, का० रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट /एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
  7. का० सौरभ राय, का० अमित कुमार सिंह, का० प्रकाश सिंह, सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र।
    ০5.हे०का० सुरेन्द्र यादव, का0 अजीत कुमार, का० रामबावू, का० इन्द्र सोनकर, का0 घर्मेन्द्र तिवारी थाना चोपन सोनमद।
    इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा
    25,000रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Translate »