चौकी प्रभारी चुर्क ने गरीब बच्चों में मिठाई एवं पटाखे बांटकर मनाई दीपावली

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चौकी प्रभारी चुर्क जितेन्द्र कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर नगर पंचायत चुर्क वार्ड नंबर 6 नई बस्ती चुर्क एवं ग्राम पंचायत कुरा के मुसही चरका टोला बस्ती पर गरीब बच्चों के बीच सोमवार को को मिठाई एवं पटाखे बांटकर दिपावली का त्योहार मनाया। जिन बच्चों के बीच आज थाना प्रभारी ने दिपावली की खुशियां बांटी इनमें से कई बच्चों के माता-पिता नही हैं। कई बच्चे पढ़ाई छोड़कर यहां-वहां बाल मजदूरी भी

करते हैं। कई बच्चों के अभिभावक तो हैं पर कोई दिव्यांग तो कोई असहाय और मजबूर है। मौके पर चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह गरीब बच्चे, परिवार अपने समाज के लोग हैं बड़े लोगों के साथ तो हर कोई बैठकर पिकनिक एवं दिपावली का त्योहार मना लेता है साथ खाना खा लेता है लेकिन इनके बीच मिठाई एवं पटाखे बांटने एवं दिपावली मनाने के बाद मुझे जो सुखद अनुभूति हुई है और होती है यह

मुझे किसी भी पिकनिक स्पॉट और विदेश यात्रा के बाद भी नहीं मिलेगी। ऐसा करके मुझे एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि होली, दशहरा, दीपावली हो या कोई भी पर्व-त्योहार मैं गरीब बस्ती के लोगों को बीच अपनी खुशियां बांटकर अपने को बड़ा सौभाग्यशाली और सुखद अनुभूति महसूस करता हू इस अवसर पर चौकी प्रभारी चुर्क जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी लोढ़ी शाहिद यादव, का० अवनीश यादव,का० गौरव सिंह,चालक सुरज एवं चौकीदार सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे

Translate »