श्री हनुमान जन्मोत्सव श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान ने मनाया

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को घोरावल तहसील क्षेत्र स्थित महुआंव पाण्डेय गांव में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव व श्री संकट मोचन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। यह कार्यक्रम श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान ट्रस्ट के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रेरित धर द्विवेदी व सचिव प्रज्ज्वल धर द्विवेदी द्वारा सविधि पूजन

किया गया। पूजन का कार्यक्रम आचार्य गण नारायण धर द्विवेदी पुजारी ब्रह्मधाम मुसरधारा व शिवम् धर द्विवेदी व निर्देश धर द्विवेदी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कराया गया। वहीं रामजी धर द्विवेदी व राघवेन्द्र धर द्विवेदी के नेतृत्व में सुन्दर काण्ड रामायण का पाठ सस्वर किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत राम अनुज धर द्विवेदी द्वारा हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक पाठ के साथ साथ शिव, दुर्गा,सुर्य, राम, गणेश, आदि चालीसा के पाठ से किया। वहीं रविन्द्र धर द्विवेदी व अंशु धर द्विवेदी द्वारा भी सभी कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाई गई । वहीं आचार्यों व यजमान के साथ उपस्थित लोगों के साथ श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान की संरक्षक राममली देवी व उनके साथ संस्था की प्रबंधक/ अध्यक्ष नीलम देवी तथा उनके साथ आंचल शुक्ला ने विभिन्न देवताओं की आरती का पाठ सस्वर किया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी दर्शन पूजन आरती किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद शर्मा, जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, ओमकार धर, प्रकाश धर द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Translate »