विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित -साईंनाथ कॉलेज हिन्दुआरी में हुआ आयोजन
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत साईंनाथ कॉलेज हिन्दुआरी में शनिवार को दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया। रंगोली, रस्सी खींच व फेस आर्ट आदि प्रतियोगिताओं में बी फार्मा व बी एस सी नर्सिंग के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साईनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. राजेश कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक धर्मराज मौर्या जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साईनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सचिव संदीप मौर्या व कुशल प्रबंधन संस्था के प्रबंधक धीरज पाठक ने किया। मुख्य रूप से गरिमामय उपस्थिति सूर्य देव पांडेय ( प्रॉक्टर ) , कुशल आयोजन कॉलेज की हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट असोसिएट प्रोफेसर शुचिता मिश्रा ने किया। कार्यक्रमों का सञ्चालन कॉलेज के शिक्षकगण, असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश मिश्रा व लेक्चरर प्रिंस राय आदि ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना व उनको उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना था। सभी विजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साईनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, हिंदूवारी, सोनभद्र अपने छात्र छात्राओं को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जो कि छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है।