प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी दो पालियों में होगी आयोजित- डीएम

सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की, की गयी तैनाती

परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा प्रतिबन्धित:जिलाधिकारी

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जिले में होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी के दो पालियों में आयोजित होगी। यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को दी। बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे एंव द्वितीय पाली की परीक्षा अरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे के मध्य होगी। डीएम के अनुसार जनपद में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, प्रत्येक पाली में आवंटित परीक्षार्थीयों की संख्या 5 हजार 976 है, परीक्षा को नकल विहीन सूचितापूर्ण ढंग से

सम्पन्न कराने हेतु 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। आगे यह भी जानकारी दी कि आयोग की कार्यदायी संस्था द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर एक सेंटर इन्चार्ज की भी तैनाती की गयी है। परीक्षार्थीयों के अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचने का समय प्रथम पाली की परीक्षा हेतु 08ः00 बजे से 09ः30 बजे तक एंव द्वितीय पाली हेतु 01ः00 बजे से 02ः30 बजे तक निर्धारित की गयी है। परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द कर दिया जायेगा, तत्पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पेजर, कलकुलेटर, पेन ड्राइव, आई पैड, डेटा कार्ड, ब्लूटुथ, इयर फोन, एटीएम कार्ड, ग्राफ मानचित्र, स्लाईड रूल्स आदि व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण परीक्षा केन्द्र पर ले जाना पूर्णतया वर्जित किया गया है। परीक्षार्थियों को अपने साथ ई-प्रवेश पत्र तथा 01 फोटोयुक्त आईडी ले आना अनिवार्य होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल, निष्पक्ष एंव पारदर्शी तरीके से कराने हेतु पूर्ण व्यवस्था की गयी है।

Translate »