धर्मांतरण के संदेह को लेकर हंगामा

जेम्स ऑर्गनाइजेशन के 50 वर्ष पूर्ण होने के नाम पर हजारों लोगों को किया गया था एकत्रित

विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत) ।दयासागर हॉस्पिटल ग्राम बीडर में जेम्स ऑर्गेनाइजेशन के 50 वर्ष पूर्ण होने के नाम पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांव से एवं सटे राज्य छत्तीसगढ़ आदि से भोली भाली आदिवासी गिरी वासी जनता को हिंदू धर्म से विमुख कर चमत्कारी उपचार आदि का प्रलोभन देकर हजारों की संख्या में बिना प्रशासन के परमिशन के एकत्रित होने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, जय बजरंग — सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौके पर

पहुंचे तो गेट में ताला लगाकर अंदर जाने से हिंदू संगठनों को रोका गया, जिस पर जमकर हिंदू संगठनों द्वारा विरोध किया गया और गेट खोलने को कहा गया l मीडिया को भी जाने से आयोजक कमेटी द्वारा रोक-टोक की गई, प्रशासन की सूझबूझ से मीडिया अंदर पहुंची, तो वहां हजारों की संख्या में हिंदू आदिवासीय गिरीवासीय प्रार्थना सभा में चमत्कारी भूत प्रेत से मुक्ति,शारीरिक बीमारियों से कष्टों का निवारण का प्रलोभन व जेम्स ऑर्गेनाइजेशन के 50 वर्ष पूर्ण होने के नाम

पर हिंदुओं को एकत्रित किया गया था, कस्बा दुद्धी इंचार्ज संजय सिंह घटना की सूचना पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी, तत्पश्चात तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय सहित महिला एवं पुलिस कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे, उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में कई हिंदू परिवार के हाथों में बाइबिल की धार्मिक पुस्तक बरामद की गई, और कार्यक्रम का परमिशन के बारे में उच्च अधिकारियों ने पूछताछ किया तो कार्यक्रम की कोई परमिशन नहीं होना पाया गया l कार्यक्रम के आयोजक डायरेक्टर जोसेफ मसीह व अन्य को पुलिस थाने ले गई, और भीड़ को उक्त आयोजन से प्रशासन द्वारा खाली कराया गया l उधर डायरेक्टर ने कहा कि 50 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम

आयोजन किया गया था और संस्था स्कूल,हॉस्पिटल आदि संचालन का कार्य करती है जिसमें लोग सम्मिलित हुए हैं और धर्मांतरण का आरोप बेबुनियाद है, हैरत इस बात की है कि आदिवासी हिंदू कई धर्मांतरण कुछ महीने पहले कर चुके लोग व अन्य आदिवासी हिंदू को रोग दुखों से मुक्ति का हॉस्पिटल एवं स्कूल को आधार बनाया जाना प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पाया गया, भोजन में बीफ के मांस खिलाने और धार्मिक भावना आहत करने का हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है, जिसकी लिखित शिकायत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को दी गई l मौके पर गौरवसिंघा निवासी काजल पत्नी अजय कुमार जाति घसीया, जोरूखाड़ निवासी पनवा देवी, अमवार निवासी कलावती देवी जाति खरवार ,बघाडू निवासी शांति देवी, सुनील गुप्ता, चोपन निवासी शिव शंकर कुमार आदि महिला पुरुष हजारों की संख्या में रोग दुःख मुक्ति प्रार्थना के नाम पर सम्मिलित रहे l प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम धर्मांतरण का कई बार कार्य पहले भी हो चुका है lइस मौके पर सनातनी हिन्दू आस्था के मतावलम्बी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, सोनू कुमार जयसवाल प्रखंड संयोजक, जिला गौरक्षा प्रमुख आलोक कुमार जयसवाल , भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट,भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी,डीसीएफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी, गोरख अग्रहरी, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, जिला सह मंत्री पीयूष कुमार अग्रहरी एडवोकेट, मोहित कुमार जयसवाल नगर संयोजक, अमृत कुमार जयसवाल, पूर्व सभासद कलावती अग्रहरि, भाजपा मीडिया प्रभारी रवि सिंह, आईटी सेल भाजपा कौशलेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों हिंदू मतावलम्बी मौके पर मौजूद थे l

Translate »