डीजल की चोरी व तस्करी की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। एस0टी0एफ टीम एवं थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना में प्रयुक्त होने वाले डीजल की चोरी/तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12000 लीटर डीजल बरामद करते हुए गैंग सरगना सहित कुल 10 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उपरोक्त डीजल चोरी की घटना में हुई गिरफ्तारी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/2022 धारा 379, 411, 34, 420, 120 बी भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में वांछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना स्थानीय पुलिस को विशिष्ट निर्देश दिये गये । जिसके क्रम में आज दिनांक-12.10.2022 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा घटना से सम्बंधित अभियुक्तगण अरुण कुमार शर्मा निवासी एमक्यू-505 सेक्टर बी, दुद्धीचुआ कालोनी, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) स्थाई पता गोरबी, थाना मोरवा, सिंगरौली, (म0प्र0), राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 गणेश सिंह निवासी कोडी बरगवां, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) हाल-पता- बी-610 सेक्टर बी दुद्धीचुआ कालोनी, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 को मुखबीर की सूचना पर दुद्धीचुआ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. अरुण कुमार शर्मा निवासी एमक्यू-505 सेक्टर बी, दुद्धीचुआ कालोनी, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) स्थाई पता गोरबी, थाना मोरवा, सिंगरौली, (म0प्र0)।
  2. राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 गणेश सिंह निवासी कोडी बरगवां, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) हाल-पता- बी-610 सेक्टर बी दुद्धीचुआ कालोनी, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली, म0प्र0।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 राजेश कुमार यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 पंकज यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
  4. का0 अमित चौहान, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
Translate »