नेता जी के ऐतिहासिक कार्य एक मिसाल- अविनाश कुशवाहा

कहा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव/ज्ञानदास कन्नौजिया)।‌ आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के बाद यदि किसी नाम के आगे नेता की उपाधि लगी तो वो है नेता जी मुलायम सिंह यादव, जिन्हे धरती पुत्र के नाम से भी लोग पुकारते हैं। उक्त बातें सपा के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने सोमवार को कहीं। उन्होंने “जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है” को दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री रहते हुए उन्होंने

अनेक ऐतिहासिक फैसले लिया जो आज की राजनिती में एक मिसाल है । गांव-गरीब, मजदूर, जवान और किसान उनकी राजनीति के केंद्र थे‌। उन्होंने इनके उत्थान के लिए सदैव कार्य किया और सबसे पिछली पंक्ति में खड़े वर्ग को भी अगली पंक्ति में लाने का साहसिक कार्य किया। उनका जाना इस देश के लिए अपूरणीय क्षति हैं। श्री कुशवाहा ने यह भी कहा कि नेता जी के आशीर्वाद और सुझाव से ही मैंने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। लाख विरोध के बाद भी सपा मुखिया ने मुझे यह कहते हुए टिकट दिया कि पार्टी को हमेशा जवान बनाए रखना, जिससे पार्टी हमेशा संघर्षशील और गतिशील रहे। ताकि गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज को कोई दबा ना सके।

Translate »