त्यौहार एकता में अनेकता का सन्देश देते है-के पी यादव
अनपरा(सोनभद्र) शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन द्वारा प्रेक्षागृह परिसर स्थित आदि शक्ति, महाशक्ति श्री श्री माॅ दुर्गा देवी की महानवमी पूजा, पुष्पांजली आरती व भोग, विधि विधान घण्टे घड़ियाल, शंख के साथ पूजा अर्चना की गई। तत्पष्चात महानवमी के अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया ।
शारदीय नवरात्र के सुअवसर पर दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर की अध्यक्षा इन्दु यादव के कुशल नेतृत्व में गरबा व डांडिया उत्सव का सोमवार की देर शाम भब्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना प्रस्तुत कर किया गया।
तत्पश्चात रेनुसागर पावर डिवीजन के महिला डिप्लोमा अभियंताओ द्वारा मनोहारी डांडिया प्रस्तुत कर संध्या को यादगार बना दिया। नया नव दिन पुराना सौ दिन के कहावत को चरितार्थ करते हुये दिशिता महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा नवस्वरूप नवप्रेरणा देबी के समक्ष गरबा व डांडिया नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा के सम्मान में आराधना करते हुए हाथ में दीपक लेकर देवी गीत पर थिरकते हुये शानदार प्रस्तुति नें दर्शक दीर्घा में बैठे श्रद्धालूओं को भावविभोर कर दिया। वही कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए कालोनी परिसर के बालिकाओं द्वारा डांडिया एवं वालीवुड के मिश्रण संगीत पर थिरकते हुए मनोहारी कला का प्रदर्शन कर दर्शको की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अन्त में बतौर मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिविजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने उपस्थित सभी भक्तों को सम्बोधित करते हुए महानवमी की शुभकामना दी तथा दिशिता महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की भूरि. भूरि सराहना करते हुए कहा कि रेनूसागर परिवार के लोगो में जो प्रतिभा छिपी हुई है, वह काबीले तारीफ है। जिसे आज दिशिता महिला मण्डल ने मुर्तरुप प्रदान किया है। उन्होंने यह भी कहा की पर्व हमारे गौरवशाली संस्कृति के परिचायक है, ये एक ओर जहा एकता में अनेकता का सन्देश देते है वही पुरे राष्ट्र को भी एक सूत्र में पिरोने में सहायक भी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव, संजय सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, गुलसन तिवारी, सुदिप्ता नायक, अनिल सिघानिया, मनु अरोरा, कुमार हर्षबर्धन, संदीप यावले, समीर आनंद, राम जतन गुप्ता, मनीष सिंह, राजेश सैनी, कर्नल जयदीप मिश्रा एवं महिला मंडल की सदस्यायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन दिशिता महिला मंडल की संयुक्त सचिव कविता श्रीमाली व सचिव ऋतूु हर्षबर्धन ने उपस्थित सभी लोगो का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया दिशिता महिला मंडल की सदस्या कल्चरल सचिव आशा सैनी ने डांडिया कार्यकम को अंतिम रूप दिया।