बिजली विभाग समस्यात्मक कार्यवाही पर रहता है हमेशा -फ्लॉफ़।
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय) एक तरफ योगी सरकार का आदेश और कार्यवाही तेजी से होता देखने को मिल रहा है, लेकिन दूसरी बिजली विभाग योगी सरकार के बातों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा रहता है कि कही का भी किसी भी क्षेत्र का ट्रांसफार्मर ख़राब होने पर 48घण्टे के अन्दर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन शायद बिजली विभाग को उनके कार्यवाही से कोई मतलब नहीं। बताते चलें कि चोपन ब्लॉक के अंतर्गत सिंदूरिया बर्दिया मार्ग पर चार दिनों से 10केवी का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिससे आस-पास के लोगों को नवरात्र त्यौहार के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन बिजली विभाग के तरफ से कोई कार्यवाही नही देखने को मिल रहा है।
वही जब ग्राम सभा के लोग चोपन बिजली विभाग के सरकारी नम्बर पर टेलीफोन के माध्यम से जानकारी देते हैं, तो वहाँ से रिप्लाई आता है कि आप सबस्टेशन पर आकर अपना कम्प्लेन दर्ज करवाइए,वही ग्राम सभा के लोगो का कहना होता हैं कि कम्पलेन कितनी बार करे यह सार्वजनिक क्षेत्रों का हैं जिससे यह सप्लाई सबके यहां जाता हैं, तो विभाग के तरफ से बोला जाता हैं ,तब आप सभी लोग आकर कम्पलेन दर्ज करवाइये और फोन कट कर दिया जाता हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग से अक्सर लोग परेशान रह रहे हैं, जब बिल बकाया होता तो बिजली विभाग के द्वारा जमीन घर बेच देने वाली कार्यवाही करने पर मजबूर किया जाता है। लेकिन समस्या अवगत करवाना होता हैं तो वहां लोग कुर्सी का धौस दिखाते नजर आते हैं। वही समस्या के समाधान के नाम पर जीरो है।