वर्ग से अर्जित ज्ञान को करें साझा : हर्ष अग्रवाल

प्राथमिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन

रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल – सोनभद्र । भारतीय इण्टर कालेज घोरावल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिन से चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुक्रवार को जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल के आशीर्वचन से समापन हो गया । अपने आशीर्वचन में श्री अग्रवाल शिक्षार्थियों से कहा कि वर्ग में शारीरिक , बौद्धिक और विभिन्न विषयों पर आयोजित चर्चाओं , बैठकों व 14 संघ स्थानों से अर्जित ज्ञान

और अनुभवों को घर जाकर अन्य स्वयंसेवकों से साझा करें । क्योंकि संघ स्थापना के सहस्त्राब्दी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जिले की सभी पांच खण्डों की 37 मंडलों तथा एक नगर व दो उपनगरों में निर्धारित मानक के अनुरूप शाखाओं का विस्तार करना है । हमें स्वाधीनता के साथ स्वतंत्रता को न केवल पूर्ण रूप से प्राप्त करना है , बल्कि अपनी संस्कृति , संस्कार व जीवन मूल्यों को भी पुनर्स्थापित करने के लिए संकल्पित होना है । आशीर्वचन के पूर्व परिचय के साथ अमृत वचन , एकल गीत वातावरण को अनुशासित बना दिया था । इसके बाद प्रार्थना व परम पवित्र भगवा ध्वज सम्मान पूर्वक उतारा गया । इस दौरान सभी शिक्षार्थी , शिक्षक और व्यवस्थापक समेत अभ्यागत दक्ष की स्थिति में रह कर संघ के गुरु स्थान पर स्थापित भगवा ध्वज के प्रति आदर निवेदित किए । समापन समारोह में सह जिला संघ चालक भोलानाथ, जिला कार्यवाह बृजेश , वर्ग कार्यवाह दिनेश जी , सह जिला कार्यवाह पंकज , बौद्धिक प्रमुख रमेश राम , भारतीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गणेश देव ,सम्पर्क प्रमुख महेश जी , खण्ड संघ चालक गोपी जी , घोरावल नगर संघ चालक रमेश शर्मा , जिला प्रचारक दीपक जी, अनिल जी, तारकेश्वर जी, जिला शारीरिक प्रमुख राम लगन और मुख्य शिक्षक राकेश, गण शिक्षक राजीव समेत कुल 107 शिक्षार्थियों, व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं को जलपान के साथ टीका लगाकर विदा किया गया । मंच का संचालन वर्ग कार्यवाह दिनेश जी ने किया ।

Translate »