एक भी बच्चा ना रहे कुपोषित: जिलाधिकारी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषणसमिति,निगरानी समिति एवं पोषण कन्वर्जेन्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कुपोषित एंव अति कुपोषित बच्चों को पोषण मुक्त बनाने हेतु किये जा रहें कार्यो के प्रगति की। इस बीच यह तथ्य संज्ञान में आया कि बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु बेहतर ढंग से प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं एसीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में
अभियान चलाकर 15 दिवस के अन्दर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन करते समय उन बच्चों का भी चिन्हाकन कर लिया जाये जो अति कुपोषित है उन्हें एनआरसी सेन्टर में भर्ती कर बेहतर ठंग से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें कुपोषण मुक्त बनाया जायें। आगे यह भी कहा कि इस कार्य के अनुपालन में शिथिलता बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की
जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो यह तथ्य संज्ञान में आया की राशन कार्ड बनवाने में रावर्टसगंज, नगवां, चोपन, दुद्धी की प्रगति धीमी है जिस पर उन्होंने इन क्षेत्रों के सीडीपीओ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होनें कहा कि 15 दिवस के अन्दर सभी कुपोषित व अति कुपोषित
बच्चों के राशन कार्ड अनिवार्य रूप से बन जाये राशन कार्ड न बनने की स्थिति में सम्बन्धितो के विरूद्ध प्रतिकुल प्रविष्टी की
कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि कुपोषित बच्चों के घर के पास ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योकि ड्रैगन फ्रूट का फल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है इसका फ्रूट खाने से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि इसका पौधा अधिक संख्या में लगाने से लोग अपने इनकम का माध्यम भी बना सकते है। उन्होने
कहा कि उद्यान विभाग द्वारा ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगाने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, डीसीएनआरएलएम एके जौहरी, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शूक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश
कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण अधिकारी उपस्थित रहें।