कहा विकास का सहारा शिक्षा ही है
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सदर ब्लॉक सभागार सोमवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम आदि की जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह, एडीओ पंचायत कृपाशंकर शुक्ला ने बाल श्रम, बाल विवाह के बारे में कहा कि इससे नौनिहालों पर बुरा प्रभाव
पड़ेगा और इनका भविष्य अंधकारमय होगा। एक्शनएड यूनिसेफ़ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना, चाइल्ड प्रोटेक्शन की जिला समन्वयक निशा कुरैशी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा को लेकर चर्चा की। कहा कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण है। अगर बच्चा स्कूल में नामांकित है व स्कूल नियमित रूप से जाता है तो बच्चा विकास की तरफ बढ़ता है। क्योंकि जीवन जीने का एक मात्र सहारा शिक्षा ही है। इस मौके पर जिला सह समन्वयक महफुज, सुरेश चंद्र, मनोज कुमार यादव, प्रवीण कुमार, अर्चना त्रिपाठी, विनोद कुमार, मनोज कुमार दुबे, अवधेश कुमार, अमरजीत दुबे, राजेश कुमार, श्याम नरायन, नौशाद सहित तमाम ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहें।