प्रितनगर बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना शुरु

सत्यदेव पांडे

चोपन(सोनभद्र)। प्रीतनगर इलाके में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रितनगर बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजीव गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरने पर भी बैठे रहे। विगत लम्बे समय से रेलवे द्वारा प्रितनगर के पूरे इलाके को अपनी जमीन बताते हुए सभी रहवासियों को जमीन खाली करने की नोटिस देता रहा है साथ ही उनके द्वारा कुछ तथाकथित जमीनों को खाली भी कराया गया है। वही प्रीतनगर वासियो का कहना है कि वह कई पीढ़ियों से यहाँ पर घर बना कर आबाद है साथ ही कई लोगो के नाम राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है इसके

बावजूद रेलवे के द्वारा उन्हें बार बार खाली करने का नोटिस दिया जाता है जिससे सभी रहवासियों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि यह क्रमिक अनशन लगातार जारी रहेगा जब तक प्रशासन उनकी बात नही सुनता। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि केंद्र सरकार रेलवे द्वारा अधिग्रहित विवादित भूमि पर बने पक्के मकानों के स्वामियों के नाम से पट्टा आवंटित करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करे जिससे इलाके में अमन शांति बनी रहे। वही उपरोक्त मामले में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने थाना प्रभारी चोपन को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उपरोक्त धरना में शामिल लोग भारतीय जनता पार्टी के लेटर का गलत उपयोग कर प्रशासन से अनशन की अनुमति प्राप्त कर ली है अनशन में बैठे लोगों का भाजपा से वास्ता सरोकार न कभी रहा है और न है।

Translate »