
संवाददाता–सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
*अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन में महोत्सव का किया गया समापन*
*पुलिस बैंड द्वारा बजाया गया राष्ट्रीय धुन*
आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पूर्व सप्ताह दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया जिसका आज बुधवार को एक सप्ताह से मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति पर विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस लाईन चुर्क सोनभद्र में पुलिस बैंड की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण

भूमिका निभाने वाले समस्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी गयी । इस दौरान पुलिस परिवार के बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा उन्हें उनके कार्यक्रम के लिये बधाई देते हुए भविष्य के लिये शुभकामनायें दी गयी । इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस/पीएसी बैण्ड पार्टी को भी विशेष रुप से बधाई देते हुए पुरस्कृत किया गया । इस दौरान राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीतों का वादन किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनाव/कार्यालय रामआशीष यादव, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण व पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal