वन विभाग की बड़ी कामयाबी दो ट्रैक्टर साखू की लकड़ी को किया बरामद

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)विगत दिनों वन प्रभाग रेनुकूट के जरहा वन क्षेत्र के म्यूरनचना पहाड़ी के पास लरकोरी और गेरुइयानार आदि स्थानों के घने जंगलों से साखू सहित कीमती पेड़ो को अज्ञात लकड़ी तस्करों द्वारा काट लिए जाने के बाद हरकत में आए वन विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर दो ट्रैक्टर लकड़ी बरामद कर लिया।जानकारी के अनुसार जरहा वन क्षेत्र से कीमती लकड़ियों की कटान की जानकारी के बाद मुख्य वन संरक्षक विंधाचल मंडल आरसी झा के नीर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन मिश्रा द्वारा टीम गठित कर

जंगलों से काटी गयी कीमती लकड़ियों की जांच एवं तस्करों की धरपकड़ के आदेश दिए गए थे आदेश मिलते ही वन महकमा सक्रिय हो गया और गुरुवार की शाम जरहा रेंज के दरोगा नूर आलम को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर उक्त लकड़ी को कहीं छिपाने के प्रयास में हैं मुखबिर की सूचना पर प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार मौर्य एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी जरहां राजेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में तत्काल छापेमारी की गई करीब दो ट्रैक्टर लकड़ी को बरामद कर लिया गया । मौके से अभियुक्त गण राम लखन, दयाराम, सूरज, व उमेश निवासीगण जरहां के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई ।

छापेमारी करने वाली टीम में
वन दारोगा नूर आलम, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, वनरक्षक अगस्तमुनि तिवारी, वीरेंद्र चौबे सहित स्थानीय पुलिस बल और वन कर्मी शामिल रहे।।

Translate »