जगदीश/गिरीश तिवारी डाला-सोनभद्र।स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित एक पेट्रोल पंप का बाउंड्री वॉल गिरने से उसकी चपेट में आए पती पत्नी में जंहा पत्नी की मौके पर मौत हो गई वंही पती गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप पर पथराव कर आधा दर्जन वाहनों का तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल पंप के समीप खड़ी लग्जरी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें आग लगा दी।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे बाड़ी स्थित ओवर ब्रिज के नीचे मुन्नर देवी पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर पड़ी उसी दौरान बाउंड्री के किनारे बनी पानी कि टंकी पर स्नान कर रहे पति पत्नी मलवे की चपेटे में आ गए घटना में फूलमती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी छोटेलाल की मौके पर मौत हो गई व छोटेलाल उम्र 55वर्ष पुत्र स्वर्गीय बंसीलाल निवासी कोलान बस्ती बाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया।बाऊंडी वाल गिरने कि आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे बस्तीवासीयों ने देखा कि पति पत्नी दोनों मलबे के नीचे दबे पड़े हुए थे आधे घंटे कि मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला तो फुलमती की मौत हो गई थी और छोटेलाल घायल हो गया था।आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप पर पथराव शुरू कर दिया किसी तरह पेट्रोल पंप कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए। तोड़फोड़ में पेट्रोल पंप के कमरे में रखा सामान भी शीशा तोड़कर बाहर फेंक दिया इतना ही नहीं पेट्रोल टंकी के समीप खड़ी लक्जरी कार में आग लगा दी।उसी भीड़ में शामिल बुजूर्गो द्वारा वाहन में लगी आग को तत्काल बुझा दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सदर राज कुमार त्रिपाठी चोपन थाना प्रभारी किरण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराकर घायल को एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पेट्रोल पंप का बाउंड्री वॉल पहले से जर्जर व झुका हुआ था जिसके लिए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बार बार कहा गया था लेकिन उनके द्वारा उसकी मरम्मत नहीं कराई गई अगर समय रहते बाउंड्री वॉल को दुरूस्त करा दिया जाता तो यह घटना नहीं घटती। मुआवजे की मांग को लेकर घंटो ग्रामीण अडे़ रहे। प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने कि बात कहकर परिजनों को संतुष्ट करने के बाद मृतक महिला के पुत्र अनील कोल से मुन्नर देवी पेट्रोल पंप के खिलाफ तहरीर मिलते ही शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान ओबरा तहसीलदार सुशील कुमार क्षेत्रीय लेखपाल अरुणोदय पांडेय, लेखपाल ओमप्रकाश चौबे ओबरा थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा, आदि मौजूद रहे।