रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी स्वागत द्वार के समीप शुक्रवार की रात एक युवक ने लायलन की रस्सी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पांडेय पुत्र अवध नरायन पांडेय 25 वर्ष निवासी बीजपुर शुक्रवार की रात आने माता पिता को खाना देकर व अपने खाना खा कर सोने चला गया शनिवार की सुबह जब उसको जगाने उसके पिता जी गए तो उसने दरवाजा नही खोला काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नही खुला तो अवध नारायण को कुछ शंका हुयी वो रोशन दान में देखा तो लड़के को फांसी में लटका देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे शोर शराबा सुन पड़ोसी भी आ गए पड़ोसियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एस पी सिंह ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर का मंजर देख मौजूद लोगों की रूह कांप गयी उसका शव पंखे की कुंडी में लायलन की रस्सी के सहारे लटका हुआ था ये देख अवध नारायण गस्त खा कर मौके पर गिर पड़ा उसको मुश्किल से व्यवसायियों ने संभाला तब तक उसकी बीमार माँ भी दहाड़े मार कर रोने लगी उसकी माँ की करुणामयी पुकार सुन हर किसी की आखों में पानी आ गया।ओमप्रकाश अपने माता पिता का इकलौता लड़का था वो भी न जाने किन परिस्थितियों में दुनिया छोड़ कर चला गया ये चर्चा का विषय बना हुआ था।पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात अंत परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक केंद्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal