स्वीकृत उपकेंद्र स्थल बदलने को लेकर एक्सियन के खिलाफ फूटा गुस्सा धरना प्रदर्शन शुरू

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) जरहा के चेतवा में शासन से स्वीकृत 33/11 केवीए उपकेंद्र को एक्सियन पिपरी सुभेन्दु साहू द्वारा अन्यत्र हटाए जाने को लेकर इलाके के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। गुरुवार को ग्रामीण उपकेंद्र को लेकर मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर एक्सियन पिपरी श्री साहू की शिकायत करते हुए निजी स्वार्थ में स्वीकृत उपकेंद्र चेतवा से हटा कर स्थान बदलने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जम के प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि स्वीकृत स्थान चेतवा से वर्तमान उपकेंद्र नधिरा की दूरी मानक से अधिक होने के कारण आपूर्ति में आ रही कठिनाई और फाल्ट से निजात के लिए गाँव के सम्भ्रांत लोगों के आग्रह और प्रयास पर 33/11 उपकेंद्र स्वीकृत हुआ था लेकिन वह एक्सियन के निजी स्वार्थ की भेंट चढ़ गया। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि चेतवा में जमीन उपलब्ध न होने के कारण एक्सियन सुभेन्दु साहू के आदेश पर स्वीकृत उपकेंद्र चेतवा को बभनी ब्लाक के संगोबाबाँध स्थित चौना बैना में लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जब कि चेतवा के आधा दर्जन काश्तकारों ने कहा कि बिजली बिभाग जमीन के लिए प्रयास तक नही किया हमलोग आज भी उपकेंद्र के लिए जमीन देने को तैयार हैं बैठे हैं। चेतवा में उपकेंद्र स्वीकृत होने के बाद हजारों लोगों में जहाँ खुशी की लहर थी वहीं अब एक्सियन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने जनहित में जिलाधिकारी सोनभद्र से हतक्षेप कर स्वीकृत उपकेंद्र को चेतवा में ही लगाने की माँग की है। इस दौरान राहुल सिंह, बच्चा जायसवाल, राजेश, मुन्नीलाल, हरेराम, सद्दुक शेख, सतेश्वर, बंशीलाल, केदार, सीताराम, लक्ष्मण, बिद्या प्रसाद, विष्णु दयाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Translate »