वन विभाग की उड़ाका दल टीम ने एक ट्रैक्टर बालू पकड़ा , सीज

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र) वन प्रभाग रेणुकूट के जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के टोला गजरीडाड से रविवार की रात्रि अबैध रूप से एक ट्रैक्टर बालू लोड कर परिवहन करते वन विभाग की संयुक्त टीम ने धर दबोचा ।ग्रामीणों की शिकायत पर डीएफओ रेनुकूट मनमोहन मिश्रा को काफी दिनों से अंजीर नदी में अबैध खनन की शिकायत पर रेणुकोट से गठित उड़ाका दल टीम के साथ वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार मौर्या ,अगस्तमुनि तिवारी ,नूर आलम उर्फ निशार खां , राजेन्द्र उपाध्याय ने रबिवर की रात दबिश देकर गजरीडॉड से लोड ट्रैक्टर को टीम ने घेर कर पकड़ लिया।पूछ ताछ में बताया गया कि ट्रैक्टर मालिक रविचंद पुत्र बुध्धु यादव निवासी इंजानी बालूब को नदी से लोड कर बेचने के लिये ले जा रहा था टीम द्वारा बालू के कागजात मांगने पर मौके पर कोई कागजात नही दिखा पाया। पकड़ाए ट्रैक्टर को रेज परिसर इंजानी में सीज कर वन अधिनियम की धारा 5/26, 41,42 धारा 69 के तहत करवाई करते हुए खनन बिभाग को पत्र भेज करवाई की गई। वन विभाग की छापे मारी से जरहा क्षेत्र में ट्रैक्टर और टीपर चालको में हड़कम्प मचा रहा।

Translate »