रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे पर चोरों की नजर पड़ चुकी है। गुरुवार को जरहा गांव के चेतवा के पास दो ट्रकों से चोरी कर ले जाये जा रहे कीमती पाइपों को प्रोजेक्ट के कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिए जाने से हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार हर घर नल योजना का कार्य विगत करीब डेढ़ साल से बीजपुर थाना क्षेत्र के झीलों गांव में रिहंद जलाशय के किनारे जोर शोर से चल रहा है उक्त परियोजना से शुद्ध जल तीन ब्लाकों म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी के ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन का जाल बिछाया जा रहा था जिसके लिए हर गांव में सड़क किनारे पाइप रखी गई दी गयी लेकिन कुछ दिनों से पाइप घटने लगी जहा पाइप रखी गयी थी
वहां से पाइप गायब होने लगी इस पर परियोजना के कर्मचारियों को समझ नही आ रहा था कि पाइप कहा जा रही हैं।कर्मचारी जगह जगह पड़े पाइपों पर नजर रखने लगे उसी बीच गुरुवार की दोपहर परियोजना के कर्मचारियों की नजर अचानक चेतवा मोड़ के पास दो ट्रकों पर लोड पाइपों को देखा तो कर्मचारियों को कुछ शक हुआ तो चालक से पूछा कि पाइप कहा जा रहे है जिस पर चालक कंचन गुर्जर ने बताया कि पाइप रीवा मध्यप्रदेश जा रहा है तब कर्मचारियों ने उक्त दोनों पाइप लदे ट्रकों को खड़ा करा कर स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने माल सहित दोनों ट्रकों एवं ट्रक पर पाइप लोड करने वाले हाइड्रा को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया वही दोनों ट्रकों के चालक कंचन गुर्जर,राजेन्द्र यादव एवं हाइड्रा चालक अर्जुन और लेबर को थाने ले जाया गया।हाइड्रा चालक अर्जुन ने बताया कि बीजपुर निवासी उसके मालिक के कहने पर उसने अभी तक कुल पांच गाड़ी पाइप की लोड कर भेज चुका हूं।गुरुवार को पकड़ी गयीं दोनों गाड़ियों में 94 पाइप लोड थी जिसकी कीमत लाखो रुपये बतायी जा रही है ट्रकों को बभनी थाना क्षेत्र के चपकी से लोड किया गया था।इस बाबत एडीएम नमामि गंगे आशुतोष दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश बीजपुर पुलिस को दे दिए गए है समाचार लिखे जाने तक थाने में अग्रिम कार्यवाही चल रही थी।