
उत्तर प्रदेश-
DGP मुकुल गोयल हटाये गये,
रॉकेट गिर गया !!
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया….
DS चौहान बनेंगे UP के अगले DGP —सूत्र
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार संभालेंगे डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज ,जब तक नए डीजीपी के नाम पर मोहर नही लगती।
Sources –
नयी नियुक्ति होने तक प्रशांत कुमार संभालेंगे DGP का काम
- डी जी इंटेलीजेंस डी एस चौहान हो सकते है नये DGP
- DGP की रेस में डीजी भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा ,
दोनो 1988 बैच में–
- डीजी जेल आनंद कुमार भी रेस में 1988 बैच के ये भी है रेस में-
- डीजी प्रशिक्षण आरपी सिंह- 1987 भी रेस में
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal