हर ब्लाक में दो बनने है अमृत सरोवर
नवीन चंद
कोन (सोनभद्र)। पानी के गिरते जल स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने चिंता व्यक्त किया है वही बारिश का पानी को सजो कर रखने व जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर जिले व हर ब्लाक में रेन हार्वेस्टिंग व तालाब का निर्माण कराने के लिए सभी जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। जिससे मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर भी
एक है जिसमे हर ब्लाक में दो तालाब का चयन किया गया है वही सोमवार को कोन ब्लाक में अमृत सरोवर का भूमि पूजन कोन ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा ने किया और लोगो को जल संचय के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने का आव्हान किया। खण्ड विकास अधिकारी तारिक ने कहा कि आने वाले कल के लिए अभी से हम लोगों को लगना होगा वैसे तो सरकार पर्यावरण को लेकर चिंतित है लेकिन पर्यावरण व जल संचय
को लेकर हम नागरिकों की जिम्मेदारी बढी है क्यो की हर व्यक्ति जब तक जल संचय के लिए नहीं सोचेगा तो आने वाले कल में पानी नहीं मिलेगा। जिसको लेकर सरकार के साथ हर ग्रामीण जल संचय व पर्यावरण को लेकर सजग हो, वही ब्लाक के माध्यम से जल संचय के लिए हर ग्राम पंचायत में बंधी तालाब व रेन हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य चल रहा हर अगर किसी ग्रामीण को अपने खेत मे तालाब बंधी का निर्माण करना हो तो ग्राम पंचायत विकास अधिकारी या खण्ड विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर सदर ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लकड़ा, भूपेंद्र शर्मा, दीपू, राजमन, श्री निवासन, नीलमणि आदि दर्जनों ग्रामीण व श्रमिक उपस्थित रहे।