एनटीपीसी सिंगरौली में बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रेस वार्ता की सुर्खियां
सोनभद्र।सिंगरौली अपने प्रचालन के 40 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत परियोजनाओं में शुमार है ।पत्रकार वार्ता में उप्लवधियों पर चर्चा के दौरान बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख ने बताया कि एनटीपीसी सिंगरौली की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां इस प्रकार है।
वर्ष 1975 में स्थापित एनटीपीसी की प्रथम परियोजना सिंगरौली अपने प्रचालन (वर्ष 1982) के 40 वर्ष पूर्ण कर चुकी है और आज भी देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत परियोजनाओं में शुमार है|
इस वर्ष एनटीपीसी सिंगरौली यूनिट # 1 ने सिंक्रोनाइज़ेशन के 40 साल सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जो की पिछले साल ऑल इंडिया पीएलएफ में नंबर 1 पर भी रहा था ।
फरवरी’22 में एनटीपीसी सिंगरौली ने 97.69 प्रतिशत पीएलएफ के साथ सभी एनटीपीसी स्टेशनों में मासिक पीएलएफ में पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले सितंबर, 21 में भी सिंगरौली ने 94.65 प्रतिशत पीएलएफ के साथ सभी एनटीपीसी स्टेशनों में मासिक पीएलएफ में पहला स्थान हासिल किया था।
यूनिट #4 ने 98.77% पीएलएफ के साथ वित्तीय वर्ष 2021-2022 में पीएलएफ में ऑल इंडिया थर्मल प्लांट में तीसरा स्थान दर्ज किया।
सिंगरौली ने एनटीपीसी स्टेशनों के बीच वार्षिक लोडिंग फैक्टर 97.14% में दूसरा स्थान हासिल किया।
पहली तिमाही 2021-2022 में एनटीपीसी सिंगरौली यूनिट#4 पीएलएफ 102.08% के साथ एनटीपीसी के साथ-साथ पूरे भारत में पहले स्थान पर रही।
सिंगरौली ने अक्टूबर’21 में 99.61% के साथ सभी एनटीपीसी स्टेशनों में मासिक लोडिंग फैक्टर में पहला स्थान हासिल किया।
इस वित्त वर्ष में अब तक 45000 पेड़ लगाए जा चुके हैं और हमारे स्टेशन द्वारा अब तक कुल 17 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं|
SO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए FGD सिस्टम स्थापना कार्य भी प्रगति पर है।
यूनिट 1, 2, 3, 4,5, 6 का ईएसपी आर एंड एम पूरा होने के चरण में है, जिसने एसपीएम उत्सर्जन को मानक से काफी कम कर दिया है।
पर्यावरण अनुकूल पहल को बढ़ावा देने के लिए, 35 लाख राख ईंट का निर्माण किया गया और एनएचएआई वाराणसी को 7.6 लाख मीट्रिक टन तालाब राख की आपूर्ति की गयी है।
वर्ष 2021- 2022 में संजीवनी चिकत्सालय द्वारा ओपीडी में 54054, आपात स्थिति में 3500 एवं आईपीडी में 1045 रोगियों का इलाज किया गया है ।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत सीएचसी शाहगंज में 45 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र जिला प्रशासन के माध्यम से स्थापित किया गया है।
कोरोना काल में एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आस-पास के समुदाय में खाने के पैकेट और कोविड किट वितरण किया गया।
कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से विंध्य महोत्सव का किया गया था।
एनटीपीसी सिंगरौली में 10-03-2022 से 16-03-2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव पर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत महात्मा गांधी की प्रतिमा का उद्घाटन, व्यापक सफाई अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता, इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, स्मार्ट क्लास का स्थापन आदि का वितरण शामिल है। सांस्कृतिक कला को बढ़ावा हेतु सांस्कृतिक लोक नृत्य, भव्य संगीत कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली हमेशा की तरह पर्यावरण और समुदाय के प्रति जिम्मेदारी के साथ-साथ सबसे सस्ती दरों पर स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है।