खलिहान में लगी आग, डेढ़ कुंटल धान और पुआल जलकर राख

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन रोड स्थित रवि पासवान व गुलाब चंद पासवान के खलिहान में शनिवार सुबह लगभग दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते खलिहान में रखा करीब डेढ़ कुंटल धान एवं पुआल

जलाकर राख कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रयास कर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ितों ने सरकारी सहायता की मांग की है। घटना स्थल पर दीपक, अर्जुन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »