साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन

मोहन गुप्ता

सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र समेत आस-पास के किसानों में हर्ष

गुरमा-सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी सहकारी समिति पर गुरुवार से मारकुंडी सहकारी समिति के अध्यक्ष सत्यदेव पाण्डेय के द्वारा धान क्रय केंद्र का शुभारंभ कर देने से सलखन न्याय

पंचायत क्षेत्र समेत आसपास के नजदीकी किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई।किसानों ने दुर-दराज धान क्रय केंन्द्रों से आने जाने व समय बचत के साथ राहत मिली। उक्त अवसर पर दर्जन भर किसानों ने अपनी अपनी धानों का क्रय केंद्र पर बेचकर क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से सचिव अमर देव,रमेश एकाउटेंट, अमरनाथ सिंह, संजय, सुबाष, छोटे लाल, बल्लु, शिवा यादव, हिरा लाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »