ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोपन एवं भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक रामसकल जायसवाल की माता कमला देवी (उम्र लगभग 86 वर्ष) का आज लंबी बीमारी के उपचार के दौरान चोपन स्थित आवास पर निधन हो गया। पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक आवास बुटबेढवा पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह ने मृतक आत्मा की शांति हेतु

क्लब की बैठक कर दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा कि “हमारे बड़े भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोपन रामसकल जायसवाल की माता के निधन से हम सभी अत्यंत शोकाकुल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कमला देवी जब भी बुटबेढवा में रहती थीं, सभी से प्रेमपूर्वक मिलती-जुलती थीं और लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनी रहती थीं। बीते कुछ माह से स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनका इलाज चोपन स्थित आवास पर चल रहा था। संयोजक राकेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि “स्वर्गीय मुन्नीलाल गुप्ता की धर्मपत्नी एवं भाई रामसकल जायसवाल की माता के निधन से पूरा क्षेत्र दुखी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को शक्ति दे।इस अवसर पर अमरेश केसरी, प्रभात कुमार, सुमन कुमार, राजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश रावत, अजय गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, हर्षित चंद्रवंशी, संजय गुप्ता,मुरारी जायसवाल, अजीत गुप्ता, उदय जायसवाल, आनंद जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal