दुद्धी त्रिभुवन फील्ड पर पहुँचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, उमड़ा जनता का जनसैलाब

दुद्धी नगर के त्रिभुवन फील्ड पर लोकप्रिय विधायक व बसपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बाबा का बुलडोजर की चाभी व स्टेयरिंग अब हमारे हाथ में आ गयी है 5 दिन बाद बहन जी की सरकार बनते ही यह बुलडोजर विपरीत दिशा में दौड़ेगी|पिछले 6 चरणों के मतदान में यह निर्णय हो चुका है कि बहन कुमारी मायावती की सरकार 5 वीं बार बनने जा रही है अंतिम चरण तो जीत के फासलों को बढ़ाने के लिए है|कहा कि हरिराम चेरों दुद्धी के विधायक है और विधायक रहेंगे यह यहाँ पर समर्थन में मौजूद जनता के जनसैलाब ने ही साफ कर दिया है फर्क बस यह है कि अब यह बसपा सरकार के विधायक रहेंगे ,क्षेत्र की जनता के अधूरे काम को बसपा की सरकार में करेंगे|उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का आखिरी विधान सभा है और यह विद्यना सभा बहन जी के चहेते विधान सभा मे है | कहा कि जब 2007 में जब बहन जी की सरकार आयी थी तो उन्होंने यहां चहुमुखी विकास किया था ,उस समय इस क्षेत्र को नक्सल क्षेत्र बताया जाता था लेकिन अनगिनत विकास करा नक्सल क्षेत्र का धब्बा बहन जी ने हटाया था बहन जी की सरकार में यहां भूमिहीनों को 3-3 एकड़ का पट्टा दिया गया था| झोपड़ियों से निकाल कर दो दो कमरे का पक्का मकान महामाया आवास बहन जी के सरकार ने ही दिया था|भाजपा की सरकार में जहाँ दलितो के साथ अत्याचार हुआ वहीं ब्राह्मण समाज से 100 लोगों का इनकाउंटर भी योगी सरकार में कराया गया|अब जनता सब समझ चुकी है , समाज का 25 ℅ अनुसूचित समाज व 14 % ब्राह्मण समाज बहन जी के साथ है | जो बहन जी की सरकार बना कर ही रहेंगे|उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को अगर मालूम नहीं होता कि उनकी सरकार 10 तारीख को जा रही है तो मुख्यमंत्री आवास से उनका सामान निकलकर गोरखपुर नहीं जा रहा होता|उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात कर किसानों की आय और छीन लिया है | इस सरकार ने बैंकों में 4 – 4 लाख करोड़ का घोटाला कराया और रेलवे, हवाई जहाज, सभी को बारी बारी से बेच दिया ना सरकारी कंपनी रहेंगी और नाही इन्हें नौकरी देना पड़ेगा|भाजपा की सरकार 300 करोड़ रुपये प्रति माह विज्ञापन पर खर्च करते है जो 5 साल में 20 हजार करोड़ विज्ञापन पर खर्च किया गया। और कोरोना में बड़े शहरों से मजदूरों को पैदल घर जाने के लिए छोड़ दिया अगर ये विज्ञापन का खर्च 20 हजार करोड़ रुपये में से कुछ करोड़ खर्च किये होते तो वे लाखो लोग जो कोरोना के काल मे दम तोड़ दिए हम सब के बीच होते|उन्होंने कहा कि बहन जी की सरकार बनने पर 6 माह के भीतर वित्तविहीन शिक्षकों ,कर्मचारियों की समस्यायों को दूर करने का काम करेंगे| उनके पुत्र युवा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार 8 साल रही जो प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहती है इस प्रकार 16 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलनी चाहिए लेकिन इस सरकार ने 2 करोड़ लोगों का नौकरियां छीनने का काम किया है कोरोना काल मे करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए ये लोग आरक्षण के नाम पर केवल धोखा देने का काम कर रहे है | सरकारी कंपनियों को बेचने का काम कर रहे है| जिस प्रकार टपकते नल से कीचड़ रोकने के लिए नल को बदलने की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार बीमार टपटपाती नल सरीखे कीचड़ फैला रही भाजपा की सरकार को बदलने की जरुरत है|
इस दौरान कल्पना मिश्रा, वर्तमान विधायक व बसपा प्रत्याशी हरिराम चेरों , जोन क्वार्डिनेटर गुड्डू राम चमार , सेक्टर क्वार्डिनेटर राम विचार गौतम ,मंडल क्वार्डिनेटर गंगाधर दुबे , जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह गोंड ,मुख्य जोन क्वार्डिनेटर पन्नालाल भारती , विधान सभा अध्यक्ष अनिल मौर्या ,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मनोज भारती ,मो वैश , राजेश घुषिया ,राकेश घुषिया , अंकित जौहरी ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव अशर्फी सिंह परस्ते ,फौजदार सिंह परस्ते , मीरा सिंह मौजूद रहे|

Translate »