गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्दशहर में अधीक्षक मिजाजी लाल के अपनी नई सोच पहल के तहत जिला कारागार में उत्कृष्ट योगदान प्रर्दशन करके जिला कारागार की जनमानस में छवि को अपनी सुझबुझ से उज्जवल किया है। इनके द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, एवं संगठनों से बेहतर तालमेल कर के कारागार में अनेकानेक ,बन्दी कल्याण,स्वास्थ , कौशल विकास , मनोरंजन
इत्यादि के कार्य बड़े ही सुझबुझ सुंदर ढंग से कार्य कराये गये हैं। इसके पश्चात कारागार में उच्च कोटि की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण कराकर स्वस्थवर्धक और सुन्दर वातावरण उत्पन्न किया। इनके द्वारा आन्तरिक व वाहृय प्रशासनिक तालमेल बनाकर जिला कारागार में एक मिशाल कायम किया गया है। बहुयामी एवं उच्च कोटि की गुणवत्ता के फलस्वरूप कारागार को तीन अंर्तराष्ट्रीय मानक प्रमाणपत्र आई एस ओ, 9001, 2015, आई एस ओ 14001, 2015 एवं आई एस ओ, 45001, 2018 इन्हीं के द्वारा प्राप्त किया गया। जिला कारागार में तमाम उत्कृष्ट कार्यों और जनमानस में कारागार की छवि बनाने के निमित्त जिला मजिस्ट्रेट बुलन्दशहर और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।