मऊ पहुंची फाइनल में ‌ ‌ ‌ ‌

शाहगंज-सोनभद्र! ‌‌ 25 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच एम एस क्रिकेट एकेडमी मऊ एवं प्रकाश पाली क्लीनिक राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉक्टर ललित सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रॉबर्ट्सगंज पहले बल्लेबाजी करते

हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। अमित ने 40 रन, मनीष ने 27 रन, डिंपू ने 24 रन बनाए। मऊ टीम से नीरज ने 4 विकेट, लकी ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी मऊ की टीम ने 16.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाकर इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनाई। मऊ टीम से शार्दुल ने 53 रन, मनजीत ने 29 रन, सत्यम ने 23 रन बनाए। रॉबर्ट्सगंज टीम से सनी व डिंपू ने दो-दो विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शार्दुल को अजय सिंह द्वारा दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच सोमवार को गाजीपुर बनाम टू ब्रदर सोनभद्र के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर खुर्शीद हाशमी व नीतीश पटेल रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग कासिम हाशमी व अविनाश ने किया। इस मौके पर सुनील श्रीवास्तव, आद्या पांडे, इरसान खान, मुन्ना हाशमी, संतोष पटेल, रसूल खान, सिंटू सिंह, अनिल, कल्पनाथ चौबे मौजूद रहे।

Translate »