एफआरसीटी टीम प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री द्वारा सोनभद्र जिला इकाई तथा मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। शुक्रवार को फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम के प्रदेश अध्यक्ष रानी सिंह कुशवाहा व संगठन मंत्री अरुण सिंह द्वारा ज्ञान भूमि विद्यापीठ पब्लिक स्कूल करमा घौरहरा में सोनभद्र जिला इकाई की भौतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष व एफआरसीटी झारखंड प्रदेश प्रभारी ओम शंकर नारायण नें भी प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में सोनभद्र जिले के हर कोने से एफआरसीटी टीम के पदाधिकारी मौजूद थे और सारे लोगों नें एफआरसीटी टीम की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का शपथ लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रानी सिंह कुशवाहा और संगठन मंत्री अरुण सिंह द्वारा मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष ओम शंकर नारायण एवं सोनभद्र जिला अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार कुशवाहा व वरिष्ठ जिला

उपाध्यक्ष मंगल चरण सिंह तथा जिला कोषाध्यक्ष शरीफ अहमद एवं जिला महामंत्री सर्वजीत कुमार सिंह क माल्यार्पण कर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही करमा ब्लॉक अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, महामंत्री बादल सिंह, घोरावल ब्लॉक उपाध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश विश्वकर्मा, रार्वटसगंज ब्लॉक अध्यक्ष श्रृंगी ऋषि, म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष संदीप कुमार, बभनी ब्लाक अध्यक्ष धन कुमार, दुद्मधी महामंत्री अजीत कुमार का माल्यार्पण कर सर्वजन पत्रिका देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात-चीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम सर्वजन का सर्वजन के द्वारा सर्वजन के लिए बनाया गया संगठन है जो सर्व समाज को एक धागे में बांधने का कार्य करता है । हम धन्यवाद देते हैं उन महान शख्सियत महाराजगंज के महेंद्र कुमार वर्मा को जिनकी महान सोच नें फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम का निर्माण किया और आज हमारे उत्तर प्रदेश में 72000 से ज्यादा लोग एफआरसिटी परिवार में सदस्य हैं और अपनी छोटी सी आर्थिक भेंट से एक दूसरे के सुख-दुख के सहभागी बन रहे हैं । प्रदेश संगठन मंत्री अरुण ने बताया कि एफआरसीटी टीम द्वारा अब तक छः दिवंगत सदस्यों के परिवारों को लगभग 70 लाख के ऊपर का सहयोग प्रदान किया गया है साथ ही बेटी विवाह शगुन में 48 बेटियों को लगभग 47 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है। एफआरसीटी टीम हर दिवंगत सदस्य के परिवार को 50 लाख और हर बेटी की शादी में 5 लाख रुपये तक का सहयोग प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और हम आप सभी सर्वजन के सहयोग से शिध्र ही आने वाले दिनों में इस लक्ष्य को पूरा कर लेंगे ।
मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष व एफआर सिटी झारखंड प्रदेश प्रभारी ओम शंकर नारायण नें बताया कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम का निर्माण 31 अक्टूबर 2024 को संस्थापक द्वारा किया गया था और उत्तर प्रदेश में एफआरसीटी टीम की सफलता के साथ-साथ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा दिल्ली में भी शुरुआत हो गई है। इन प्रदेशों में भी 31 अक्टूवर 2025 से सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है । सोनभद्र जिला अध्यक्ष नें कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो इस मंच के माध्यम से इतना पुनीत कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है और प्रदेश टीम का आभारी हूं जो यह नेक कार्य को करने के लिए सोनभद्र जिले की जिम्मेदारी सौपी है।अभी तक सोनभद्र में लगभग 2600 की सदस्य संख्या हो गई है और सदस्यता अभियान सोनभद्र एफ आर सी टी परिवार द्वारा तेजी के साथ चलाया जा रहा है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal