अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ने UPTET की परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

मिर्जापुर।अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय एवं डीआईजी मिर्जापुर ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) UPTET की परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा..


आज दिनाँक-23.01.2022 को जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी महोदय व पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों , डैफोडिल पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, शेमफोर्ड स्कूल लोहिया तालाब मिर्जापुर, इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूसराय औराई भदोही, केशव प्रसाद महाविद्यालय औराई भदोही आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटीरत अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गये है। सोशल मीडिया पर उक्त के दृष्टिगत सतत निगरानी रखी जा रही है।
………………………..

Translate »