बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। में कोरोना महामारी बड़े पैमाने पर पांव पसारते हुए दिख रहा है आज फिर चार नए मामले आए कुल संख्या सात हो गई आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में कार्यभार संभालते ही अधिक्षक के पहले दिन चार नए मामले आए नवागत स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दिनेश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि संगीता पत्नी मोतीलाल निवासी करमहल टोला परमिला पत्नी दयाशंकर निवासी दरनखांड़ लक्षन देवी पत्नी कैलाश दरखांड़ रब्बा हुजूर निवासी डूमरहर का एंटीजन टेस्ट पाज़िटिव आया है आर बी एस के की टीम जाएगी और मरीजों की तवियत यदि सही होगी तो होम आईस्युलेट कर दिया जाएगा यदि स्थिति सही नहीं होगी तो जिला अस्पताल के लिए भेंज दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal