महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने को एनसीएल लगवाएगी 11 आटा चक्की
पाँच पंचायतों में 100 से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत शीघ्र ही सिंगरौली की पाँच ग्राम पंचायतों में कुल 11 आटा चक्की लगवाई जाएंगी |
इसके तहत गोंडवली, कसर ,सेमुआर व करैला में दो-दो तथा बिरकुनिया में कुल तीन आटा चक्की लगवाई जाएंगी जिनका संचालन व देख रेख महिलाओं के “स्वयं सहायता समूह” के माध्यम से किया जाएगा | सभी चक्कियाँ सेमी- औटोमेटिक हैं और ये एक घंटे में 60-80 किलोग्राम आटा पीस सकेंगी |
चक्कियों के संचालन के लिए बने सभी 11 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 100 से अधिक महिलाओं के लिए आजीविका का सृजन होगा और साथ ही यह अन्य महिलाओं को भी स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करेगा |
गौरतलब है कि सभी स्वयं सहायता समूहों में मूल रूप से आदिवासी , आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों की महिलाएं शामिल रहेंगी जिनके उत्थान से पूरे परिवार को बेहतर जीवन मिल सकेगा |