हिंडालको महान ने 200 प्रतिभावान बच्चो को किया सम्मानित


200 बच्चो को प्रदान की गई एक हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति

शिक्षा व्यवसाय का नही राष्ट्र को जागृत करने का साधन है:-बिश्वनाथ मुखर्जी

आज के बच्चे कल के नागरिक हैं,इनमें से किसी एक के पास देश की बागडोर होगी,हिंडालको महान का सी.एस.आर.विभाग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान शिक्षा ज्योति छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ,जिसमें 100 प्रतिभावान बालको व 100 प्रतिभावान बालिकाओं को मेधावी विद्यार्थी सम्मान प्रमाण पत्र व एक हज़ार रुपये के धनराशि आर.टी.जी.एस.के माध्यम से प्रदान की गई ।बरगंवा के सी.एम.राइज स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंडालको महान के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी व विशिष्ट अतिथि सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिश्वनाथ मुखर्जी ने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ही जाना चाहिए ,यह सम्मान प्रतिभाओ को और निखारने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ बच्चो का चरित्र व व्यक्तित्व का निर्माण भी करना होगा। शिक्षा के अलावा चरित्र व व्यक्तित्व ही बच्चो के भविष्य के मुकाम को तय करता है। साथ ही बच्चो को बताया कि सिंगरौली जिले में संचालित कंपनियों को आज भी अच्छे इंजीनियर्स की जरूरत है इस लिये स्थानिय लोगो को यहाँ पर अच्छे मौके हैं।हमारा स्पस्ट मानना है कि शिक्षा व्यवसाय का नही राष्ट्र को जागृत करने का सांधन है।कार्यक्रम में सी.एम.राइज विद्यालय के प्राचार्य राम कृष्ण शुक्ला व डॉक्टर पवन तिवारी को दो लाख रुपये का डमी चेक प्रदान किया ।कार्यक्रम का संचालन सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने किया,कार्यक्रम में सी.एस.आर.विभाग से विजय बैश्य,धीरेंद्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव,खुशबू गुप्ता व अरविंद बैश्य शामिल हुये।

Translate »