बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लाभार्थियों को बंटवाया पोषाहार।
बभनी-सोनभद्र- विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा उत्तर टोला में सोमवार को ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी मीरा देवी को पोषाहार वितरण करने से मना कर दिया और आंगनबाड़ी पर आरोप लगाते हुए बताया कि आंगनबाड़ी मीरा देवी द्वारा प्रत्येक लाभार्थियों को मानक के अनुरूप पोषाहार वितरण नहीं किया जाता है और लगभग दस किलो दाल व दलिया भी लेकर रख लिया था मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी जिसके जांच में पहुचीं

प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम श्रीवास्तव व पर्यवेक्षक शकुंतला देवी जांच करने गईं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गांव के सैकड़ों लोगों को बुलाकर गांव के युवकों व ग्रामीणो के सामने प्रत्येक लाभार्थी को मानक के अनुसार पोषाहार वितरण कराया गया और आंगनबाड़ी मीरा देवी को फटकार लगाया और जांच के दौरान दस किलो चने की दाल को भी लाभार्थियों में वितरित करा दिया गया इस मौके पर लाभार्थियों के साथ उपस्थित ग्रामीण। प्रह्लाद सेठ, विद्या प्रसाद, हरिहर, अयोध्या, राजेश्वर, शकील खान, नंदलाल, मुनेश्वर, विंध्याचल, राजेश कुमार, रमेश समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौज़ूद थे। प्रभारी सीडीपीओ नीलम श्रीवास्तव ने समस्त ग्रामीणों को कहा कि यदि आंगनबाड़ी की ओर से किसी तरह की कोई लापरवाही की जाती है तो कार्यालय में तत्काल सूचित करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal