आठ जिलों के कप्तान बनेंगे डीआईजी

यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोश।

लखनऊ। 2010 बैच के प्रमोटी अफसरों को 2 साल की सीनियरिटी 2008 मिलने के बाद आज दोपहर को डीआईजी पद पर होगी डीपीसी नए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में होगी डीटीसी नववर्ष के आगमन पर आईपीएस अफसरों को मिलेंगे सिलेक्शन ग्रेड से लेकर महानिर्देशक के पदों पर प्रमोशन का तोहफा प्रमोशन के साथ-साथ नई नियुक्ति का भी मिल सकता हैं तोहफा

आठ जिलों के कप्तान बन सकते है डीआईजी

लखनऊ – यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोश।

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली अविनाश चन्द्र बने डीजी
नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना बने एडीजी।

डा0 प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश- प्रमोट होकर बने आईजी।

भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन0 कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा बने डीआईजी।

केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अन्सारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार पी0, मुनिराज जी0, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड।।

Translate »