बच्चों के विवाद में कुल्हाड़ी से हुई मारपीट इलाज के दौरान एक युवक की मौत

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत चुर्क चौकी क्षेत्र के कुरा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोस के लोगों ने युवक से गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया कुल्हाड़ी के वार से सीताराम पुत्र रामचंद्र के पैर में कट गया तथा उसकी सीने की हड्डी भी टूट गई। चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए परिजनों को देखकर आरोपी फरार हो गए।


जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुरा गांव में गुरुवार को बच्चों द्वारा खपरैल के घर के उपर ईट पत्थर फेंके जाने को लेकर सीताराम पुत्र रामचंद्र से पड़ोसी से विवाद हो गया और मारपीट हो गई जिस पर आक्रोशित पड़ोसी ने गाली गलौज शुरू कर दी। सीताराम द्वारा विरोध करने पड़ोसीयो ने मिलकर मारपीट की एवं सीताराम पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने युवक के सिर पर एवं सीने पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो तथा पैर भी कट गया एवं सीने की हड्डी भी टुट गयी

चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हुए तो आरोपी फरार हो गए सूचना पर पहुंचे सीताराम के परिवार के लोग युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज को भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने युवक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया पैसा नहीं होने के कारण सीताराम के परिवार के लोग उसे घर ले आए जहां रात में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया तथा चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने मिले तहरीर के आधार पर आरोपियों के उपर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।

Translate »