साइबर परिक्षेत्रीय थाना पुलिस टीम द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज लालगंज में कार्यशाला आयोजित कर छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाया गया साइबर जागरूकता का पाठ

साइबर परिक्षेत्रीय थाना पुलिस टीम द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज लालगंज में कार्यशाला आयोजित कर छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाया गया साइबर जागरूकता का पाठ
मिर्जापुर शुक्रवार को परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज लालगंज मीरजापुर में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । इस दौरान आयोजित कार्यशाला में कॉलेज के स्नातक व परास्नातक के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । परिक्षेत्रीय साइबर थाना उ0नि0 चंद्रशेखर यादव मय टीम द्वारा कार्याशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप्प सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेट्फार्म के उपयोग के बारें में तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी, साथ ही साथ फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव, ट्रोल फ्री नंबर 155260 का उपयोग और शिकायत दर्ज कैसे कराए के संबंध में जानकारी दी गयी ।
उक्त कार्यशाला के दौरान प्राचार्य अभयचन्द, प्रभारी कार्यक्रम डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ शिवमंगल यादव आदि मौजूद थे ।

Translate »