सभी वाहन चालक यातायात नियमों का करे पालन- थानाध्यक्ष सूर्यभान

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

यातायात सुरक्षा के लिए चालको में पम्पलेट बाटकर किया जागरूक

विंढमगंज /सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के झारखंड बार्डर पर सभी वाहन चालकों को पम्पलेट बाटकर कर थानाध्यक्ष सूर्यभान ने चालको को यातायात सुरक्षा को लेकर नियमों के पालन के लिए जागरूक किया । उन्होंने कहा कि कभी भी बिना हेलमेट के दो पहिया व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए । साथ मे डी एल भी अवश्य रखें । सड़क पार करने के पहले दोनों तरफ देख कर ही आगे बढ़ें। हमेशा अपने बायें से चलें । उन्होंने चालको को प्रेरित किया कि सभी लोगों से कहें कि नशीली वस्तुओं का सेवन करके गाड़ी कदापि नहीं चलायें,क्योंकि अधिकाँश दुर्घटना इसी वजह से होतीं हैं । थानाध्यक्ष ने नवम्बर माह में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा तथा वाहन चलाते वक्त बरती जाने वाली सावधानी पर विशेष रूप से चर्चा की । उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद रैली के माध्यम से यातायात सुरक्षा के प्रति आम आदमी को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया जायेगा । इस अवसर पर थानाध्यक्ष के अलावा हे0का0 विजय,अशोक कुमार यादव सहित दर्जनों चालक व ग्रामीण मौजूद थे।

Translate »