उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिनों का महापर्व छठ हुआ संपन्न

संवाददाता--संजय सिंह /दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया रौप ,सहिजन खुर्द, सहिजन कला, चुर्क के साथ क्षेत्र के कई अन्य जगहों में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मनाया छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान आज गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गया। छठ पूजा मनाने वाली व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना की। इस मौके पर व्रतियों ने सूर्यदेव से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मनाया इससे पहले बुधवार को महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देकर धूमधाम से पूजा अर्चना की थी। शाम चार बजे से ही रौप, सहिजन खुर्द , सहिजन कला पोखरों पर महिलाएं पूजा के लिए पहुंच गईं और शाम ढलने के बाद सूर्य को अर्घ्‍य देकर ही लौटीं। छठ पर्व को लेकर शहर से गांव तक धूम रही छठ व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, वहीं गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया छठ घाट पर व्रतियों के अलावा परिवार के सदस्यों की भीड़ उमड़ी रही इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छठ घाट पर छोटे-छोटे बच्चे जहां पटाखे फोड़ रहे थे, वहीं, महिलाएं छठ गीत गा रही थी, इससे पूरी तरह छठमय बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर सिंह अपने हमाराहियो के साथ पुरे छठ घाटों पर चक्रमण करते रहे।

Translate »